बरेली। एटीएम में रुपये डालने के दौरान स्टेट बैंक के मैनेजर और सीनियर एसोसिएट ने फर्जीबाड़ा कर दिया। 20 लाख रुपये निकाले लेकिन जमा 10 लाख किए। जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद इज्जतनगर थाने में दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसबीआई सिविल लाइंस के सहायक महाप्रबंधक स्वदेश श्रीवास्तव ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 में डेलापीर बैंक शाखा के प्रबंधक अमित शुक्ला और सीनियर एसोसिएट नर बहादुर थापा ने एटीएम से एक्सचेंज करने के लिए 20 लाख रुपये निकाले थे। लेकिन जमा केवल 10 लाख रुपये किए थे। इसके बाद नर बहादुर छुट्टी पर चले गए और वीरेश को एटीएम का चार्ज दे दिया ।
वीरेश ने चार्ज लेने के बाद शाखा प्रबंधक को बताया कि 9.86 लाख रुपये कम हैं। सीसीटीवी फुटेज द्वारा जांच की गई तो पता लगा कि नर बहादुर थापा ने 20 लाख की जगह एटीएम में 10 लाख रुपये जमा किए हैं। इसकी जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला और नर बहादुर थापा दोनों की थी। इस वजह से दोनों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया गया है।