शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी जिले में एक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद पर गोली दाग ली जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। शिवपुरी में थाना परिसर में बने शासकीय आवास में एएसआई ने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।
40 साल के एएसआई सुकल मरावी ने शनिवार सुबह 5 बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली- बताया जा रहा है कि जिले के खनियाधाना थाने में पदस्थ एएसआई सुकल मरावी Khaniyadhana ASI Sukal Maravi ने सुसाइड किया है। 40 साल के एएसआई सुकल मरावी ने शनिवार सुबह 5 बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी रघुवंश कुमार भदोरिया और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई – एएसआई मरावी ASI Sukal Maravi थाना परिसर में बने शासकीय आवास में ही रहते थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। एसपी रघुवंश कुमार भदोरिया और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि रात में एएसआई मरावी बिल्कुल ठीकठाक थे लेकिन सुबह उन्होंने खुदकुशी कर ली। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण सामने नहीं आ पाया है। एएसआई आवास में अकेले रहते थे जबकि उनकी पत्नी पुलिस विभाग में ही हवलदार हैं और कोतवाली शिवपुरी में पदस्थ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।