भारतीय वायुसेना द्वारा बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ – का असर अब शेयर बाजार पर भी दिखाई देने लगा है। जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने के चलते भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला।
शेयर बाजार में आज सुबह बड़ी हलचल देखने को मिली, सेंसेक्स करीब 100 अंकों की भारी गिरावट के साथ नीचे आ गया। निवेशकों के चेहरों पर चिंता साफ नजर आ रही है, क्योंकि इस तेज गिरावट के पीछे घरेलू और वैश्विक दोनों ही कारक माने जा रहे हैं। GIFT निफ्टी में आज सुबह 25.50 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 24,306 पर पहुंच गया।
बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI को बताया, “भारतीय बाजारों पर मंडरा रहा भू-राजनीतिक जोखिम आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ हकीकत बन गया है। जैसा कि उरी और बालाकोट स्ट्राइक के बाद हुआ था, वैसा ही अब भी देखा जा सकता है – बाजार नकारात्मक गैप के साथ खुल सकते हैं।”