सहारनपुर। आज शासन एवं आयुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर तथा जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देशानुसार जनपद सहारनपुर में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) एमपी सिंह सहारनपुर के निर्देशन में प्रवर्तन कर्मियों के साथ जिला अस्पताल तथा जनपद के निजी अस्पतालों में संचालित एम्बुलेंस वाहनों की चेकिंग की गयी तथा एम्बुलेंस चालकों / परिचालकों को एम्बुलेंस सम्बन्धी सभी मानकों को पूर्ण करने के उपरान्त ही वाहन संचालित किये जाने हेतु जागरूक करते हुये शासन एवं आयुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही एम्बुलेंस चालकों / परिचालकों को एम्बुलेंस के किराये के सम्बन्ध में शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुये जागरूक किया गया कि भविष्य में यदि मार्ग पर प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान एम्बुलेंस वाहन अधोमानक अथवा बिना वैध प्रपत्र संचालित पाया जाता है अथवा शासन द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल किये जाने पर नियमानुसार चालान / बन्द की सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त कार्यवाही महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के निर्देशन में सम्पन्न की गयी, जिसमें दिनेश चौधरी प्रवर्तन सिपाही, एफ०एस०रावत प्रवर्तन पर्यवेक्षक शामिल रहें।