बरेली। एसएसपी अनुराग आर्या के आने के बाद बरेली पुलिस ने हाफ फ्राइ का अभियान छेड़ दिया है। पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के अलावा हाल फिलहाल में जितनी भी लूट छिनैती की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने हाफ फ्राई के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के इसी ट्रेंड और एनकाउंटर के खौफ से माफिया राजीव राना का भाई संजय बुधवार दोपहर को एसएसपी आफिस पहुंचा। बारिश की वजह से वह छाता लगाये हुये था। उसने सरेंडर करते हुये कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं राजीव राना का भाई हूं।
ये पुलिस का इकबाल है या अपराधियों और पुलिस गठजोड़ की स्क्रिप्ट पर माफिया का मंचन है कि जितने बडे़ आरोपी हैं वह सीधे पुलिस के पास चले आ रहे हैं। उनके जितने गुर्गे हैं वह हाफ एनकाउंट में घायल हो रहे हैं। पहले राजीव राना ने नाटकीय ढंग से सरेंडर किया और अब उसका भाई संजय राना एसएसपी आफिस पहुंचा। उसने होमगार्ड से कहा कि मैँ राजीव राना का भाई हूं और सरेंडर करने आया हूं। इसके बाद मामले की सूचना सीओ अनीता चौहान केा दी गई। सीओ आरोपी संजय राना को लेकर एसएसपी आफिस से इज्ज्तनगर थाने ले गईं।
इज्जतनगर क्षेत्र में 22 जून की सुबह पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी। इस मामले में दोनों आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है। अब इस मामले में आरोपी चांद मियां की तलाश शुरू हो गई। चांद मियां के होटल सीके वैली में ही प्लाट पर कब्जे की पटकथा लिखी गई थी। इसके बाद से वह फरार है। उस पर ईनाम घोषित किया गया है। राजीव राना का दूसरा होटल सिटी स्टार और सीके वैली का बरेली विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं है। उनके अवैध होटलों के ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी हो चुके हैं। अब बीडीए जल्द ही दोनों के होटलों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में हैं।