बिहार की राजधानी पटना के एक थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। सभी पुलिसकर्मियों पर जब्त की गई शराब की बोतलें छिपाने का आरोप था।
जानकारी के मुताबिक, उक्त कार्रवाई पटना के सुल्तानगंज थाने के पुलिसकर्मयों पर की गई है। इस मामले में एएसआई मुरारी कुमार, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन चारों पुलिसकर्मियों पर शराब तस्करों को सहयोग करने और जब्त शराब को कम दिखाने का आरोप लगा था। मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष को जांच को जिम्मा सौंपा गया था। आरोप सही होने पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उनपर विभागीय कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के बाद पटना में तमाम थानों में डर का माहौल है।
सिटी एसपी ईस्ट डॉ के रामदास ने बताया कि मामला १४ जनवरी का है। पटना के सुल्तानगंज थाना की पुलिस ने अवैध शराब के साथ जेपी गंगा पथ पर चार लोगों को पकड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने एक तस्कर को छोड़ दिया था तथा जब्त शराब में से शराब का बोतल भी गायब किया था। पूछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिसकर्मियों का पोल खोलते हुए बताया कि उनके पास तीन बैग हैं, जिसमें कुल ४६ बोतल विदेशी शराब हैं। इस मामले की जब जांच की गई, तो थाना परिसर से कुल १६ बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं। इसके बाद चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।