उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के महिंद्रा एन्क्लेव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जहां बीते मंगलवार दोपहर एक युवक और युवती का शव फंदे पर एक ही चुन्नी से लटके हुए मिले। पुलिस के अनुसार, युवक का नाम पीयूष (24 वर्ष) और युवती का नाम निशा (18 वर्ष) है। वहीं मौके पर पुलिस को 3 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीयूष और निशा चचेरे भाई-बहन थे।
भाई-बहन के शव एक ही चुन्नी से लटके मिले
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दोनों कुछ दिन पहले ही अपने घर से भागकर गाजियाबाद आए थे। महिंद्रा एन्क्लेव में जिस मकान में उन्होंने किराए पर कमरा लिया था, वहां उन्होंने मकान मालिक को बताया था कि वे पति-पत्नी हैं। पीयूष मूल रूप से फर्रुखाबाद के अलापुर गांव का निवासी था। पूछताछ में पड़ोसी किराएदार पूजा ने बताया कि दंपति 18 फरवरी को ही इस मकान में रहने आया था। पड़ोसियों ने बीती रात करीब साढ़े 10 बजे उन्हें देखा था, लेकिन उसके बाद वे बाहर नहीं निकले। लेकिन जब दोपहर तक दोनों बाहर नहीं आए, तो पड़ोसियों ने कमरे में झांककर देखा।
मकान मालिक को बताया था पति-पत्नी
आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने सोमवार रात किसी समय आत्महत्या की। कमरे के अंदर दोनों एक ही चुन्नी से लटके हुए पाए गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि दोनों ने सोमवार रात को आत्महत्या की। पुलिस को पीयूष के पास से करीब 31 हजार रुपए और एक पाजेब भी मिली है। मकान मालिक सोहनवीर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पीयूष ने उनसे किराए पर कमरा लिया था और निशा को अपनी पत्नी बताया था। सुसाइड नोट में दोनों ने अपने परिवार से माफी मांगी है। शुरुआत में यह जानकारी भी मिली है कि दोनों ने अपने परिवार से छिपकर शादी की या नहीं, इसका पता अभी नहीं चला है।