साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म के क्रेज को देखते हुए सिनेमाघरों ने सुबह 4 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक के शोज रखे हैं। अब फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई करती है ये तो आज रात तक ही पता चलेगा। लेकिन, अभी हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि ‘आदिपुरुष’ ने अब तक किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पढ़िए ‘आदिपुरुष’ के बॉक्स ऑफिस की डिटेल्ड रिपोर्ट।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ने गुरुवार की रात तक एडवांस बुकिंग के जरिए 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर फिल्म ने ‘ब्रह्मास्त्र’ (17.71 करोड़ रुपये), ‘राधे श्याम’ (23.22 करोड़ रुपये) और ‘पीएस-1’ (15.82 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि ‘आदिपुरुष’, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (80.30 करोड़ रुपये), ‘आरआरआर’ (58.73 करोड़ रुपये) और ‘पठान’ (32.01 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही।
फिल्म के क्रेज को देखते हुए Sacnilk की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 85 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। हालांकि, ये अनुमानित आंकड़े हैं। असल आंकड़े आज रात तक ही सामने आ पाएंगे।