उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार तड़के प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि मल्लावां कोतवाली इलाके के जरेरा गांव निवासी नौरंग की 24 साल की पुत्री संगीता राजपूत का शव घर के अंदर गोली लगा हुआ मिला। परिवार वालों के मुताबिक संगीता की शादी तय थी और 15 मई को उसकी बिलग्राम कोतवाली इलाके के एक गांव से उसकी बारात आनी थी। संगीता की शादी को लेकर घर में मांगलिक कार्यक्रम भी चल रहे थे।
मामा के गांव का युवक करता था प्रेम
परिजनों के मुताबिक, मृतक युवती के मामा के गांव कन्नौज जिले के बददापुरवा गांव का एक युवक प्रेमचंद उसे एक तरफा प्रेम करता था और उसने पूर्व में भी युवती की शादी नहीं होने दी थी। परिवार वालों के मुताबिक मंगलवार सुबह तीन बजे जब परिवार के लोग सो रहे थे। इस दौरान प्रेमचंद और उसके चाचा का लड़का घर में घुसे और लड़की को खींच कर ले जाने लगे जिसका लड़की और उसकी माँ ने विरोध किया तो आरोपी ने युवती के सीने पर गोली मार दी। बाकी घर वाले गोली की आवाज सुनकर जागे तो दोनों को मौके से भागते हुए देखा।
आरोपी की तलाश में लगाई गई टीम
घटना की सूचना आनन फानन में पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक, घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की हर एंगल से गहराई से जांच की जा रही है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी लगाई गई है, जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।