उमेश पाल हत्याकांड को एक महीना हो गया, लेकिन अभी भी शूटर फरार हैं. यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं. पुलिस को आशंका है कि शूटर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अब 7 राज्यों से मदद मांगी है. पुलिस ने इन राज्यों में आरोपियों की फोटो के साथ पूरी डिटेल मांगी है.

यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली पुलिस से उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है. पुलिस ने इनकी पूरी डिटेल राज्यों को दी है. जांच में पता चला है कि शूटर इन्हीं राज्यों में छिपे हैं और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं और वे बातचीत के लिए व्हाट्सएप कॉल का सहारा ले रहे हैं.

प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. यूपी को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड पुलिस के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है.

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है. प्रयागराज और लखनऊ से लेकर नेपाल तक पुलिस और एसटीएफ की 22 टीमें शूटरों की तलाश में खाक छान रही है.

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद, खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है. इन पांचों आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है. आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम भी शामिल हैं.

पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस का दावा है कि अरबाज वह क्रेटा कार चला रहा था, जिससे शूटर उमेश की हत्या करने पहुंचे थे. वहीं, विजय चौधरी वह शख्स था, जिसने सबसे पहले उमेश पर फायरिंग की थी. इसके अलावा पुलिस ने सदाकत खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि सदाकत के हॉस्टल रूम में ही उमेश की हत्या की साजिश रची गई थी. पुलिस ने नेपाल में असद और शूटरों को पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा बांदा से शूटर गुड्डू मुस्लिम के करीबी 50 हजार के इनामी वहीद को गिरफ्तार किया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights