उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के विरोध में पश्चिमी यूपी के जिलों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जहां मुजफ्फरनगर में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका गया तो वहीं मेरठ में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
उधर, बिजनौर में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। आगे विस्तार से पढ़िए सभी जिलों का अपडेट।
उपराष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी से नाराज जाट समाज के लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर किए जा रहे प्रदर्शन में भी मुजफ्फरनगर के लोग शामिल हुए। विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और किसान संगठनों ने नाराजगी जताई है। मोरना में तृणमूल कांग्रेस के सांसद का पुतला फूंका जाएगा। गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक के साथ विभिन्न संगठनों के लोग दिल्ली गए हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राज्यसभा में हुए अपमान से क्षुब्ध मंत्री, विधायक और भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर जोरदार विरोध दर्ज कराया। इसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री बृजेश सिंह, महापौर डॉक्टर अजय सिंह, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व महापौर संजीव वालिया, भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तिराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने साथ लाए पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के निलंबन के बाद जिस तरह से उनके सहयोगी दल के सांसद ने देश के सर्वाधिक गरिमामई पद राज्यसभा के सभापति पद पर आसीन जगदीप धनखड़ का उपहास उड़ा कर घिनौना कृत्य किया है। इतना ही नहीं देश को 60 साल तक चलाने वाले परिवार के एक युवराज इस दौरान इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाते रहे। जिसे बाद में सर्कुलेट कर दिया गया। यह कृत्य बेहद निंदनीय है। यह लोग अपने सभापति का अपमान नहीं कर रहे थे।
इन लोगों को इस बात का दर्द है कि राजस्थान के किसान का बेटा एक जाट समाज का बेटा उच्च पद पर कैसे आसीन हो गया है। इस परिवार के लोगों और उनकी पार्टी के सांसदों को यह बात हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब देश की आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित किया गया था, तब भी इस दल के सांसद ने उनके बारे में अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आज देशभर में दोनों सांसदों की सदस्यता रद्द करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
शामली में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को शिव चौक पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, टीएमसी सांसद और कल्याण बनर्जी आदि का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने खूब नारेबाजी की। कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का उपहास उड़ाया गया। कार्यकर्ताओं ने उपहास उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
दिए गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान परिवार में जन्मे और देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी व कल्याण बनर्जी द्वारा संसद भवन परिसर के अंदर ही सभापति का अपमान करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा संवैधानिक पद का अपमान पहली बार नहीं किया गया है। जब एक आदिवासी परिवार से निकली बेटी राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित हुई थी तब भी कांग्रेस एवं घमंडी नेताओं ने उनका अपमान किया था। घमंडी गठबंधन के नेता ओबीसी, दलित, आदिवासी समाज का अपमान करते हैं। मगर माफी नहीं मांगते और अब उपराष्ट्रपति का अपमान किया है। कहा कि माफी मांगने के बजाय तरह-तरह के तर्क देने का काम कर रहे हैं। यह बड़े शर्म की बात है। संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों का अपमान करके विपक्षी गठबंधन अपने हार की हताशा को दिखा रहा है। किसी व्यक्ति या दल का नहीं बल्कि देश का अपमान कर रहे हैं। राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं कि राहुल गांधी व कल्याण बनर्जी की संसद की सदस्यता समाप्त कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे यह अपमान करने वालों के खिलाफ एक नजीर बने।