उत्तर प्रदेश के अग्नि एवं आपात सेवा महानिदेशक अविनाश चंद्र मेरठ ने मेरठ में परतापुर फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अग्नि एवं आपात सेवा के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा कि प्रदेश में 1000 करोड़ रुपए से प्रदेश की अग्निशमन व्यवस्था मजबूत होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर ब्लाक में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस दौरान डीजी फायर ने कहा कि अगले पांच साल में ब्लॉक स्तर पर अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आग की घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के डीजी फायर ने गुरुवार को परतापुर में फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद बाईपास स्थित एक रिसोर्ट में अग्नि सुरक्षा जागरूकता जन-संवाद में उन्होंने भाग लिया।
इस दौरान डीजी फायर ने कहा कि सरकार अग्निशमन की एनओसी के आवेदन को सरल बनाने पर जोर दे रही है। अभी तक प्रक्रिया काफी जटिल है। आवेदन करने में एक्सपर्ट की जरूरत होती है। इसके अलावा छोटे भवनों के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन की प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग से देशभर के राज्यों को अग्निशमन विभागों को मजबूत करने के लिए 5000 करोड़ का बजट केंद्र से स्वीकृत हुआ है। इसमें से 742 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश को आवंटित हुआ है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन से करीब 225 करोड़ रुपए से नई अग्निशमन गाड़ियां व उपकरण खरीदे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि देश में 42 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म हैं। जल्द ही 72 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम में व्यापारियों और उद्यमियों ने भी विचार रखे। इस मौके पर अग्निशमन के डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय मौजूद रहे।