उत्तरकाशी में तीन वाहन पहाड़ी से गिर रहे मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास देर रात एक टैम्पो ट्रेव्लर और दो छोटे वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। तीन यात्रियों के शव निकाल लिए गए हैं तथा एक शव गाड़ी में फंसा है, जिसे निकालने की कार्रवाई की जा रही है। सात घायलों को जिला 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीनों वाहनों में 30 यात्री सवार थे। अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। माैैैकेे पर प्रशासनिक अमला मौजूद है।
घटना स्थल पर वर्षा होने से पत्थर गिर रहे है, इसके कारण रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो रहा है। घायलों को चिकत्सालय भेजा गया है। पीडि़त यात्री कहां के हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है। आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत ने रात में अकेले ही घटना में घायल लोगों का रेस्क्यू किया। वहीं मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
बीआरओ के ओसी मेजर वीएस वीनू ने बताया कि भटवाड़ी से गंगनानी के बीच गंगोत्री हाईवे सात स्थानों पर भूस्खलन से बाधित हो गया था, जिसेकड़ी मशक्कत के बाद खोला गया। बताते चलें कि उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूट रही है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई मार्गों पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं।