ईद पर्व पर मस्जिदों एवं ईदगाहों पर धर्म गुरुओं ने दिया अमन शान्ति का पैगाम

जानसठ। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में इदुल फितर की नमाज़ ईदगाह व मस्जिदों में अदा की गई सुबह सबेरे से ही ईदगाह व मस्जिदों के आसपास पुलिस प्रशासन व केंद्रीय पुलिस बल के साथ अलर्ट मोड पर मुस्तैद। तथा ईद की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई।इस दौरान मस्जिदों के धर्मगुरुओ ने मस्जिदों व ईदगाहों पर नमाज़ अदा कराई गयी व खुतबा पढा गया। ईद के अवसर पर धर्मगुरुओं ने विशेष सम्बोधन में अमन शान्ति का पैग़ाम देते हुए युवा पीढ़ी से नशा जैसे व्यसनों से दूर रहने धर्म व समाज हित मे ज़कात अदा करने व असहाय व्यक्तियों की सेवा करने पर जोर दिया। नमाज़ के बाद नागरिकों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की व एक दूसरे के घर जाकर पारम्परिक मीठे व्यंजनों का आनन्द लिया। इस दौरान पुलिस सुरक्षा को लेकर ईदगाह व मस्जिदों के बाहर तैनात रहा।तो वहीं नगर पंचायत व प्रशासन द्वारा साफ सगाई की व्यवस्थाएं पहले से कराईं गई थी कस्बे के मोहल्ला जन्नताबाद स्थित ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए हजारों की संख्या में नमाजी पहुंचे। जहां पर मौलाना लुकमान नजीर अहमद कासमी नें ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही रमजान और ईद के पर्व की महत्ता के बारे में बताया । तों वहीं रंग महल स्थित शिया समुदाय की मोती मस्जिद में ईद की नमाज से पूर्व मौलाना अमीर हैदर जैदी सुल्तानपुरी नें ईद-उल-फितर की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईद का त्योहार हमें आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखने का संदेश देता है। मदरसा तैय्यबा में ईद की नमाज से पूर्व मौलाना अब्दुल रहमान नदवी नें कहा कि पवित्र रमजान माह के तीस रोजे रखने के बाद खुदा की तरफ से रोजेदारों के लिए यह पर्व विशेष ईनाम भी है।नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा को लेकर जानसठ कोतवाली प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक भोंसले, इंस्पेक्टर क्राइम, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह केन्द्रीय पुलिस फोर्स के साथ ईदगाह व मस्जिदों पर मुस्तैद नजर आए। तो वही एल आई यू की टीम भी क्षेत्र में जगह जगह भ्रमणशील व सक्रिय भूमिका निभाती नजर आयी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights