दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी 2 फरवरी को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने दी है। साथ ही, पार्टी ने ईडी के समन को ‘गैरकानूनी’ बताया है। दरअसल, ईडी ने कथित शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन भेजा था और शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।

दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर पार्टी का बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। पार्टी ने समन को “गैरकानूनी” बताया है।’

पार्टी की तरफ से आगे कहा गया कि हम वैध समन का पालन करेंगे। पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।आपको बता दें कि ईडी के लगातार समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है।

कहा कि पूछताछ के बहाने बुलाकर ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। तो वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़ते करते हुए कहा लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है, जबकि जांच को चलते हुए 2 साल हो गए। सीबीआई ने 8 महीने पहले मुझे बुलाया था और मैं गया भी था। उन्होंने कहा कि ईडी मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है, ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं।

“Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal will not appear before ED today as well. The party calls the summon “unlawful”. We will comply with the lawful summon. PM Modi’s aim is to arrest Arvind Kejriwal and topple the Delhi Government. We will not allow this to… pic.twitter.com/Y9cCIm0cNk

— ANI (@ANI) February 2, 2024

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights