मुजफ्फरनगर के सिकंदरपुर का एक टीचर छात्राओं को पढ़ाने की जगह उनसे गंदी बातें कर रहा है। खुद छात्राओं ने इस बात की पोल खोली और कई चौंकाने वाले खुलासे किए जो सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
मुजफ्फरनगर जिले में सिकंदरपुर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में एक टीचर की कारस्तानी सामने आई है। उसने ना सिर्फ स्कूल की गरिमा को शर्मसार किया है बल्कि शिक्षक की छवि पर भी दाग लगाया है। प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने टीचर प्रदीप कुमार पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें ‘आई लव यू’ कहकर उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं और गंदी बातें किया करते हैं। इस बात से आजिज आकर छात्राओं ने इसकी शिकायत परिजनों को की तो परिजन गांव वालों के साथ मिलकर विद्यालय आए और टीचर की स्कूल के इंचार्ज टीचर से शिकायत की।
आरोपी शिक्षक प्रदीप कुमार को शिकायत के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार की ओर से 3 सदस्यी जांच टीम का गठन भी किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर अगली लीगल कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर इस विद्यालय की पीड़ित छात्राओं के कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में वह ग्रामीणों के सामने विद्यालय इंचार्ज को आप बीती सुना रही हैं। मामले को लेकर एक पीड़ित छात्रा का आरोप है कि प्रदीप सर ने मुझे ये कहा था ‘आई लव यू’ और मेरा हाथ पकड़ा था। इस बारे में मैंने सर को भी बताया था।