पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश किए जाएंगे। उनकी पेशी को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीते दिनों इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने देश में जिस तरह से बवाल काटा था, उसे देखते हुए आज इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी है। राजधानी में कही भी सभा या रैली करने की अनुमति नहीं दी गई है। इमरान खान के लिए आज का दिन अहम है। क्योंकि अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तारी के बाद उन्हें भले ही सुप्रीम कोर्ट से रिहाई मिल गई हो लेकिन आज यदि हाई कोर्ट उन्हें अग्रिम जमानत नहीं देती है तो इमरान खान को फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान आज 11 बजे इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होंगे।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) का दरवाजा खटखटाने का भी निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई की। सुनावई के दौरान पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) उमर अता बंदियाल ने उनकी रिहाई का निर्देश जारी किया।
दूसरी ओर इमरान की रिहाई का आदेश आने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की मुख्य संयोजक मरियम नवाज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई। मरियम ने कहा है कि आपको मुख्य न्यायाधीश का पद छोड़कर अपनी सास की तरह तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में शामिल हो जाना चाहिए।
मरियम ने ट्वीट किया, “चीफ जस्टिस को आज कौमी खजाने के 60 अरब हड़प करने वाली घटना को देखकर बहुत खुशी हुई और उन्हें इस अपराधी को रिहा करने से भी ज्यादा खुशी हुई। देश की सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील संस्थाओं पर हमलों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार चीफ जस्टिस हैं, जो अशांति की ढाल बन गए हैं और देश में आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। आपको मुख्य न्यायाधीश का पद छोड़कर अपनी सास की तरह तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल होना चाहिए।”
इधर सुप्रीम कोर्ट भले ही इमरान खान को रिहा कर चुका हो लेकिन पाकिस्तान सरकार इमरान को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है। पीएम शहबाज शरीफ की सरकार ये मान चुकी है कि अगर हाई कोर्ट से अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तारी को गैर क़ानूनी करार दिया जाता है तो तुरंत दूसरे केस में इमरान की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। इमरान समर्थकों के निशाने पर सेना के साथ-साथ सरकारी संपत्तियां थी। इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों वाहन, दर्जनों मकानों में तोड़फोड़ की गई।
हालांकि, इमरान खान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दे दिया है, लेकिन शहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें फिर गिरफ्तार करने का पूरा प्लान बना लिया है। वहीं देश में गृह युद्ध जैसे हालात भी बनते दिख रहे हैं। अब देखना आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट इमरान की जमानत याचिका पर क्या फैसला देती है।