जेल में बंद सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दअरसल, जमीन का जबरन बैनामा कराने के मामले में अंसारी को अदालत ने जमानत दे दी है। अब्बास अंसारी के साथ ही उसके मामा आतिफ रजा और गरीबी अफरोज, को जमानत दी है। आतिफ रजा और अफरोज जेल से रिहा हो जाएंगे लेकिन माफिया अभी जेल में रहेगा। क्योंकि ईडी से जुडे एक मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।
हालांकि आज मामले पर सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने कोर्ट से अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते में समय मांगा। जिसके बाद कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर अब सितंबर के पहले हफ्ते मे सुनवाई करेगा।
दअरसल, माफिया पर आरोप था कि उन्होंने जेल में रहने के दौरान अपनी पत्नी का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया और कई लोगों को वसूली के लिए धमकाया।अब्बास अंसारी की पत्नी मुलाकात के लिए जेल भी जाती थी। आपको बता दें कि वर्ष 2023 मे गाजीपुर कोतवाली मे विधायक अब्बास अंसारी पर फखर नामक व्यक्ति ने ठगी, रंगदारी, जान से मारने की धमकी देने, जमीन व पैसे हड़पने और साजिश रचने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।