इटावा: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। शिवपाल सिंह यादव ने शासन और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला में जो नई जेल है वह 2017 में बनकर तैयार हो चुकी थी लेकिन पता नहीं किस घटना का इंतजार शासन प्रशासन के लोग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 1940 में बनी इटावा की जेल की दीवाल शनिवार को सुबह धराशाई हो गई हालांकि उसमें किसी भी जनहानि की सूचना नहीं आई लेकिन उसी की खबर को लेकर रविवार को शिवपाल सिंह यादव ने इटावा जिला की जेल का निरीक्षण किया।
वहीं जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए यह तक कह डाला की शासन-प्रशासन पूरी तरह चाटुकारिता में लगा हुआ है। पूरे 7 साल हो चुके हैं पुरानी जेल में कैदियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। हमने कैदियों से बातचीत की है। उन्हें काफी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे हम दूर कराने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने जेल के अंदर कैदियों से उनका हालचाल जाना और जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।