इजरायल से अब तक ऑपरेशन अजय के तहत एक हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है। इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध में फंसे भारतीय धीरे-धीरे स्वदेश लौट रहे हैं। ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय लोगों को निकाल जा रहा है। इस बीच मंगलवार देर रात इजराइल से 286 भारतीय और 18 नेपाली नागरिकों को लेकर पांचवीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने किया लोगों का स्वागत किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि जहां भी भारतीय फंसे हैं, हमारी प्राथमिकता उन्हें वापस लाना है। हमने ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी को सफलतापूर्वक चलाया है। अब ऑपरेशन अजय के तहत हम लोगों को इजराइल से वापस ला रहे हैं। यह पांचवीं उड़ान है। हमने अब तक 1180 लोगों को इजरायल से सफलतापूर्क भारत लाया है। अपने नागरिकों को इजरायल से लाने वाला पहला देश भारत है। इसके अलावा हम अपने पड़ोसी देश (नेपाल) के लोगों को भी ला रहे हैं।
इजराइल से लौटे भारतीय नागरिक विशाल ने कहा कि मैं हाइफा, इजराइल से आ रहा हूं। हमें विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना था। भारत सरकार ने हमारी बहुत मदद की है, हम दूतावास के आभारी हैं। इज़राइल से लौटे भारतीय नागरिक रमेश ने कहा कि हम अभी इजराइल से लौटे हैं। भारतीय दूतावास द्वारा प्रदान की गई सुविधाएं बहुत अच्छी थीं। हमें इज़राइल में भारतीय दूतावास से बहुत मदद मिली।
#WATCH | Fifth flight carrying 286 Indian nationals and 18 Nepalese citizens from Israel, arrived in Delhi; received by Union Minister L Murugan#OperationAjay pic.twitter.com/gIo6yVTDVX
— ANI (@ANI) October 17, 2023
इजराइल से लौटीं नेपाली नागरिक अंबिका ने कहा कि इजरायल में स्थिति खतरनाक है। हम डरे हुए थे, विस्फोट हो रहे थे। हमें वापस लाने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं। कई नेपाली नागरिक अभी भी इजराइल में फंसे हुए हैं।
भारत में नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा ने कहा कि हम नेपाली नागरिकों को तेल अवीव से दिल्ली वापस लाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। वे यहां सुरक्षित पहुंच गए हैं। नेपाली नागरिकों को निकालने के लिए नेपाल से भी फ्लाइट भेजी जा रही हैं। इजराइल में लगभग 4500 नेपाली हैं, जिनमें से 400 को निकाल लिया गया है। नेपाल सरकार उन्हें वापस लाने के लिए काम कर रही है।