देश की राजधानी नई दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास मंगलवार की शाम को जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है। इस घटना के बाद से इस पूरे इलाके की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने घटना के तत्काल बाद से धमाके की जांच शुरू कर दी है। दूतावास और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दो संदिग्ध देखे गए हैं। पुलिस उन दोनों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मौके से लिए गए नमूनों को जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory) भेज दिया है। इस जांच में NIA भी सहयोग कर रही है।
यह भी खबर मिल रही है कि जांच के दौरान इजरायली राजदूत को संबोधित एक पत्र भी बरामद हुआ है। यह पत्र इजरायली झंडे में लिपटा हुआ था। इसमें गाजा में चल रही इजरायली कार्यवाही की बात लिखी गई है और इसे लेकर काफी नाराजगी जाहिर की गई। इस पत्र की सामग्री से यह साफ पता चल रहा है कि विस्फोट हमास पर इजरायल की जारी कार्यवाही के चलते किया गया है। इस युद्ध में अबतक 21 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 55 हजार से अधिक घायल हो चुके हैं।
पत्र के बारे में यह बताया जा रहा है कि उसमें काफी गुस्सा जाहिर किया गया है। पत्र में जिहाद जारी रहने की बात लिखी गई है। इस पत्र में ‘अल्लाह हू अकबर’ के साथ एक ग्रुप का जिक्र भी किया गया है। आपको बता दूं कि यह युद्ध इसी साल के 7 अक्टूबर से लगातार जारी है। हमास के आतंकवादी संगठन ने इजरायल पर पहले हमला किया और इसके बाद इजरायल ने हमास को मिट्टी में मिला देने की कसमें खाई। इस युद्ध में बहुत खतरनाक किस्म के हथियार भी इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं।
वर्ष 2021 में भी इसी इलाके में सड़क के किनारे पटरी पर एक लो इंटेंसिटी का धमाका हुआ था। इसमें कई कारों को नुकसान पहुंचा था। इस घटना की सेंट्रल एजेंसी एनआईए कर रही है लेकिन अभी तक वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वर्ष 2012 में भी इजरायली दूतावास में पार्क में खड़ी एक कार के नीचे बम लगाया गया था। इस विस्फोट में एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थी।