बिहार के कैमूर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां इकलौते बेटे की मौत के सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया। अभी बेटे का श्राद्ध-कर्म भी पूरा नहीं हुआ था कि इसी बीच पिता की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां के बीएमपी जवान अनिल सिंह के इकलौते पुत्र आर्यन उर्फ गोलू की 21 अप्रैल को मोहनिया रामगढ़ रोड पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बेटे की मौत की सूचना अनिल सिंह अपने गांव आए हुए थे। उन्होंने अपने इकलौते पुत्र मुखाग्नि दी थी।
अनिल अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर सके और शनिवार रात उनकी तबीयत खराब हो गई, वहीं रामगढ़ में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उन्हें भभुआ छावनी मोहल्ला में स्थित उनके सगे भाई वकील वीरेंद्र कुमार सिंह के घर पर लाया गया। रविवार की सुबह जब बीएमपी जवान शौच करने गए तो वह बाथरुम में ही गिर गए। आनने में परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
