शामली। कार्रवाई की मांग शामली में सपा प्रत्याशी इकरा हसन के फोटो पर पाकिस्तानी लिखकर टिप्पणी की गई। साथ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इकरा हसन ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में फर्जी फेसबुक आईडी पर समाजवादी पार्टी से कैराना लोकसभा प्रत्याशी इकरा हसन के फोटो के साथ टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस मामले में इकरा हसन ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मोहल्ला आल दरम्यान निवासी इकरा हसन कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है। बुधवार को इकरा हसन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि फेसबुक पर एक आईडी से उसकी फोटो वायरल की गई है।

सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने बताया कि उसकी फोटो के ऊपर पाकिस्तान से जुड़ी गलत टिप्पणी भी पोस्ट की गई है। इससे उसको मानसिक आघात पहुंचा है और उसकी छवि धूमिल हुई है। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।उधर, कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights