विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोॉर्डिनेशन कमेटी की बुधवार को बैठक होनी है। लेकिन इस बैठक से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से वह इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। पार्टी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि ललन सिंह की जगह जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा इस बैठक में शामिल होंगे।
हालांकि जदयू ललन सिंह की तबतीय का हवाला दे रही है लेकिन इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। करीबी सूत्रों का कहना है कि एक दिन पहले तक तो वह वह पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे, ऐसे में अचानक से क्या हुआ।
10 सितंबर को वह नालंदा स्थित पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने काफी लंबा भाषण भी दिया था, उस वक्त तो वह बीमार नहीं नजर आ रहे थे। ऐसे में अचानक से क्या हो गया।
दरअसल इस बात की चर्चा हो रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर जदयू और राजद के बीच बातचीत चल रही है। ऐसे में देशभर की बात करने वाले नीतीश कुमार को पहले अपने घर को संभालना चाहिए, प्रदेश में अपनी गठबंधन के साथी को संभालना चाहिए। चर्चा है कि कांग्रेस ने पहले ही प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर दावा ठोक दिया है।
महागठबंधन में शामिल नेताओं का मानना है कि बिहार में गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच लोकसभा सीटों का बंटवारा करना काफी मुश्किल होने वाला है। पिछली बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन के दौरान जिन सीटों पर जदयू को जीत मिली थी उन सभी 16 सीटों को जदयू अपने पास रखना चाहती है।
जबकि बाकी की 24 सीटों को राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीएम में बंटवारा करना चाहिए। ऐसे में राजद जोकि महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है उसे कम सीटों पर चुनाव लड़ना होगा।