मुज़फ्फरनगर। सुक्रताल गंगा घाट पर देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत “आवाज उठाओ गंदगी मिटाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभ आरम्भ साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा उसके फायदे के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कपड़े से बने थैले वितरित किए गए। इस मिशन का एकमात्र उद्देश्य अपने देश को हमेशा के लिए स्वच्छ और खुश नागरिकों के साथ साफ और विकसित देश बनाना है । स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है । देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना बहुत जरूरी है।

अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है, इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है । उन्होंने “हम सबने ठाना है ,भारत को स्वच्छ बनाना है” नारे के साथ सुक्रताल गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया व वृक्षारोपण किया गया। सड़कों पर सफाई की और लोगों को अपने घर तथा पड़ोस में स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया । आज के इस देश व्यापी स्वच्छता अभियान का समापन साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव राजू सैनी द्वारा किया गया। लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी ने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की पूरी टीम को कहा कि आप सभी इस अभियान में सहयोग करने के लिए बधाई के पात्र हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू सैनी मंगलेश कुमार अमित त्यागी राजबाला सैनी रूपा सैनी पूजा सैनी रीना कश्यप मीनाक्षी सैनी प्रीति सैनी संदीप सैनी आदि का विशेष योगदान रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights