Meet the newest couple in the Dharma cinematic universe – Rocky & Rani!❤️👑
Inn dono ki prem kahaani hai adhuri without their family!
STAY TUNED & MEET THEIR PARIVAAR!#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year.
In cinemas 28th July, 2023 pic.twitter.com/A2Ii9U3kr3— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 25, 2023
बता दें कि हाल ही में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का पहला लुक सामने आया था। फैमिली ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में दोनों के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। जाहिर है कि रणवीर सिंह की पिछली फिल्में सर्कस, 83′ और जयेशभाई जोरदार के सुपरफ्लॉप होने के बाद उन्हें एक बड़ी हिट की सख्त जरूरत है।
Do alag parivaar, ek bada dhamaka!💥
Meet the Randhawas & the Chatterjees.
#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year. In cinemas 28th July, 2023.#RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @AzmiShabana @RanveerOfficial @aliaa08 @tota_rc pic.twitter.com/nzkgiE1Diw— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 25, 2023
स्टोरी लीक करते हुए बताया गया कि फिल्म में रणवीर सिंह एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जिसे फिजूलखर्ची पसंद है। जबकि आलिया भट्ट ईमानदार ऑडिटर्स के परिवार की एक बंगाली लड़की हैं। वैसे इससे ये पता नहीं चलता कि फिल्म की कहानी क्या है, लेकिन फिर भी यूजर्स इसे पढ़कर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।