अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी सैन्य संघर्ष के दौरान बहादुरी के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा में मंगलवार को एक भावुक पोस्ट की। अपने ‘इंस्टाग्राम’ पोस्ट में 32 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि पिछली कुछ रातें अलग थीं क्योंकि हर कोई यह जानने के लिए बेचैन था कि सीमा पर क्या हो रहा है।

उन्होंने सैनिकों के परिवारों पर पड़ने वाले ऐसे क्षणों के भावनात्मक प्रभाव का भी जिक्र किया।

आलिया ने लिखा, ‘‘देश के लोगों ने अपनी सांसें थाम रखी थीं, एक तरह की खामोशी पसरी हुई थी। पिछले कुछ दिनों में हमने उस खामोशी को महसूस किया है। उस शांत बेचैनी को महसूस किया है। तनाव की वो बेचैनी हर बातचीत, हर खबर की आहट, हर खाने की मेज के आसपास महसूस की जा सकती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह जानकर जिम्मेदारी का एहसास होता है कि कहीं दूर वादियों में हमारे सैनिक जाग रहे हैं, सतर्क हैं और जोखिम का सामना कर रहे हैं। हममें से अधिकतर लोग जब अपने अपने घरों में आराम कर रहे होते हैं, तब कहीं दूर अंधेरी रात में वो वीर सिपाही (पुरुष और महिलाएं) हमारी रक्षा के लिए जाग रहे होते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सकें और यही हकीकत है…।’’

आलिया ने ‘‘देश के इन वास्तविक नायकों को पालने वाली माताओं’’ को नमन करते हुए कहा कि हर सैनिक के पीछे एक मां होती है, जो चिंता में कभी सो नहीं पाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक मां जो जानती है कि उसका बच्चा लोरियों की रात नहीं, बल्कि पल पल बदलती अनिश्चितता की रात का सामना कर रहा है। तनाव की रात का सामना कर रहा है। वह जानती है कि उसका लाल ऐसे माहौल में है जहां एक पल में शांति टूट जाती है। रविवार को हमने ‘मदर्स डे’ मनाया और हमने फूल बांटे और गले मिले…।’’

आलिया ने दोनों देशों के बीच हाल में हुए संघर्ष में लोगों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘…वो सैनिक जो अब कभी घर लौट कर नहीं आएंगे, जिनके नाम अब इस देश के मानस पर अंकित हो गए हैं। देश उनके प्रति कृतज्ञ है और उनके परिवार को देश की कृतज्ञता में अपनों को खोने का गम सहन करने की शक्ति मिले। इसलिए आज रात और आगे की हर रात, हम तनाव के कारण पसरी खामोशी के मिटने और शांति कायम होने की उम्मीद करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर उस माता-पिता को प्यार भेजिए जो अपने आंसुओं को थामे हुए बस दुआ कर रहे हैं, क्योंकि आपकी ताकत इस देश को उससे कहीं ज्यादा आगे ले जाती है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते। हम एक साथ खड़े हैं। हमारे रक्षकों के लिए। भारत के लिए। जय हिंद।’’

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के प्रतिशोध में छह और सात मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

इसके बाद सीमा के आरपार चार दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंचे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights