वेस्टइंडीज के दौरे बाद अब भारतीय टीम नए जोश और कुछ नए चेहरों के साथ आयरलैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के तीनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे। टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम इंडिया के आयरलैंड पहुंचने की जानकारी दी है। इसके साथ ही कुछ फोटो भी शेयर किए हैं।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाडि़यों की कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें आईपीएल स्टार रिंकू सिंह, शिवम दुबे और रितुराज गायकवाड़ के साथ कप्तान जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हवाई यात्रा करते नजर आ रहे हैं। 15 अगस्त के मौके पर आयरलैंड पहुंची टीम इंडिया को फैंस अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को तो दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा। ये टी20 सीरीज आयरलैंड के लिए 2024 पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफिकेशन हासिल करने के बाद पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज है।
भारतीय टीम स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।