उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में महेशगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ मोड़ पर 2 ट्रैक्टरों के बीच हुई टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 8 मजदूर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना महेशगंज क्षेत्र के पूरे हरिकेश गांव के मजदूर अन्नावां गांव में लिंटर (छत) डालने गए थे। काम समाप्त होने के बाद शनिवार की रात सभी ट्रैक्टर ट्रॉली से घर लौट रहे थे। तभी महेशगंज बाज़ार में रायगढ़ मोड़ के निकट सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई और उस पर लदे कंकरीट मिक्सर मशीन के नीचे दबने से धीरेंद्र कुमार (27) समेत 9 मज़दूर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने धीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। मिश्रा ने बताया कि अन्य घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।