सहारनपुर (मनीषअग्रवाल)। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद एक बार आबकारी विभाग फिर सक्रिय हो गया है । सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के निर्देशो पर सेक्टर एक मे तैनात आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बीती शाम बधुवार को टीम के साथ अपने क्षेत्र की सभी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमे बोतलों और पव्वों पर बार कोडिग और हॉलमार्क चेक किया गया । साथ साथ स्टाक रजिस्ट्रर भी चेक किया गया, वही देशी व विदेशी शराब ठेको पर सेल्समैन व अनुज्ञापी को देर रात में ओवर रेट शराब की बिक्री नहीं करने के लिए कहा और कहा यदि आदेश पर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने आमजन से अपील की , कि लोग सरकारी दुकानों से ही शराब खरीदें, वह शराब खरीदते समय अपने मोबाइल में बार कोड स्कैन कर शराब की गुणवत्ता को जांच सकते हैं, यदि कहीं पर भी ओवरराइटिंग होती है तो आप दुकान के बाहर लिखे सरकारी नंबर पर फोन कर अवगत करा सकते हैं।