छोटे भाई ने आपसी झगड़े में बड़े भाई और भतीजी को गोली मार दी। थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी और उसका परिवार फरार है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर निगोही-बीसलपुर रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया।
शाहजहांपुर में थाना निगोही क्षेत्र के आदर्शनगर में मंगलवार सुबह छह बजे गुड्डू ने अपने बड़े भाई श्रीपाल(50) और भतीजी सरस्वती(20) की लाइसेंसी बंदूक से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आए दिन श्रीपाल और गड्डू में झगड़ा होता रहता था। दोनों भाइयों ने कोल्हू लगाए हुए हैं। कभी कोल्हू पर आए ग्राहक को लेकर झगड़ा होता तो कभी जमीन को लेकर।
सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और मारपीट होने लगी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने एक-एक पक्ष के व्यक्ति को थाने में ही बैठा लिया। जब घर पहुंचे थे मंगलवार सुबह फिर झगड़ा हो गया। छोटा भाई अपनी बंदूक निकालर ले आया और फायरिंग करने लगा। इस दौरान श्रीपाल के दो गोली और उसकी बेटी के भी एक गोली लग गई। श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गई और सरस्वती ने सीएचसी ले जाने से पहले ही तोड़ दिया।