आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके रिलीज से पहले यह काफी विवादों में भी रहा। लोग इस बात से आपत्ति जाता रहे थे की सीता का रोल कर रही कृति सेनन ने सिंदूर नहीं लगाया है। यह माता सीता का अपमान करने के बराबर है। वहीं दूसरी तरफ रावण के किरदार में सैफ अली खान को लेकर भी बातें बन रही थी। आदिपुरुष जिस भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहां एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रहेगी। ऐसा शायद ही किसी फिल्म के लिए पहले किया गया होगा। यह भी एक वजह है कि फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
आदिपुरुष ने देश की 3 नेशनल चेन्स में अबतक 3.50 लाख टिकट्स बेच डाले हैं। टिकटों की ये बिक्री इस वीकेंड के लिए हुई है। फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस अबतक 2.30 लाख टिकटों की बिक्री कर चुके हैं। तेलुगु वर्जन के लिए तीनों ने अबतक 1.20 लाख टिकट बेचे हैं। यह आंकड़ा पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है। वहीं Sacnilk ने आदिपुरुष के लिए यह अनुमान लगाया है कि पहले दिन यह 80 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर फिल्म यह रिकॉर्ड बना पाती है, तो यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक पठान को भी पीछे छोड़ देगी। पठान ने भारत में पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी।