प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दफ्तर में महिला आरक्षण बिल के जश्न पर देश की सभी महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। पूरे देश की माताएं, बहनें और बेटियां आज खुशी मना रही हैं, हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है। जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ है।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘मैं आज देश की सभी महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल और परसों हमने एक नया इतिहास बनते देखा। हमारा सौभाग्य है कि करोड़ों लोगों ने हमें यह इतिहास बनाने का अवसर दिया है।’