शाहपुर। लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ रहा है। गृह मंत्री अमित शाह और रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे। एसपीजी की टीम ने रिहर्सल किया। वहीं, बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड ने सभा स्थल के साथ पूरे मैदान की जांच की।
कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में जनसभा होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनसभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड ने मंच के साथ पूरे मैदान की जांच की। सभास्थल पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के साथ भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है। जनसभा में भीड़ जुटाने को लेकर भाजपा व रालोद के कार्यकर्ताओं ने भी ताकत झोंक दी है।