लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद 16 मार्च से देश भर में शुरू हुए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे से बंद हो जाएगा और साथ ही लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार का काम भी समाप्त हो जाएगा।
इसके बाद एक जून को अंतिम चरण का मतदान होगा और फिर 4 जून को मतगणना होगी।
बता दें कि एक जून को अंतिम चरण के मतदान में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए मतदान होगा।
साथ ही आपको बता दें कि अंतिम चरण के चुनाव में जिन खास सीटों पर मतदान होना है वे इस प्रकार है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट जहां से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मैदान में है और बिहार की पाटलिपुत्र सीट जहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव मैदान में खड़ी है।
अंतिम चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है और आज आखिरी दिन सभी दल अपनी पूरी क्षमता के साथ चुनाव प्रचार करेंगे। सभी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा हुआ है।
इस बार का चुनाव विशेष चुनाव है सभी राजनीतिक दलों के लिए खासकर एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के लिए। इस बार इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है इस चुनाव में।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में 8 राज्यों की 57 सीटों में एनडीए ने 32 सीटों पर कब्जा किया था और यूपीए को केवल नौ सीटों पर ही जीत मिली थी, जबकि अन्य सीटों पर दूसरे दलों ने जीत प्राप्त की थी।
सबसे रोचक मुकाबला इस बार पंजाब में है, जहां चार प्रमुख दल आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल मैदान में हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 का विवरण
गौरतलब है कि 7 चरणों के लोकसभा चुनाव की शुरूआत 16 मार्च को चुनावों की घोषणा के साथ ही हुई और फिर पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान 7 मई, चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई, 5वें चरण के लिए मतदान 20 मई और छठे चरण के लिए वोटिंग 25 मई को हुई।
अब जबकि अंतिम चरण के लिए एक जून को मतदान होना है और बता दें कि उनमें बिहार 8, हिमाचल प्रदेश 4, झारखंड 3, ओडिशा 6, पंजाब 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 9 और केंद्र शासित चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव होगा।