मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के उम्मीदवारों की मंगलवार को भोपाल में बैठक होने वाली है।
इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सभी 230 उम्मीदवारों बुलाया है। यह बैठक राजीव गांधी सभागार में होगी।
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर जीत मिली है।
सभी उम्मीदवार भोपाल पहुंच रहे हैं।
उधर भाजपा को 163 सीटों पर जीत मिली है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि महत्वपूर्ण बैठक में सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति अनिवार्य है।