मेष : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे।

वृष: आप आम तौर पर हर मौके पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।

मिथुन: सितारा सेहत खास कर पेट के लिए ढीला, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम भी सचेत रह कर करने चाहिएं, नुकसान का भी डर।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

सिंह: चूंकि आपका वैर विरोध बना रहेगा, इसलिए आपको उनसे सावधान रहना ठीक रहेगा, मन भी टैंस सा रहेगा।

कन्या : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शुभ कामों में ध्यान।

तुला: यत्न करने पर किसी जमीनी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, शत्रु कमजोर, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

वृश्चिक : मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा व्यस्त रखेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।

धनु : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डेकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भाग-दौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।

कुम्भ : सितारा नुकसान वाला, न तो उधारी में फंसें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसने दें, खर्चों का भी जोर रहेगा।

मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामकाजी कामों में लाभ मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights