मेष : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर स्टील शटरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष: सरकारी कामों को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद हो सकता है, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में कामयाबी मिलेगी, वैसे आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रहेंगे।

कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, व्हीकल भी सजग रह कर ड्राइव करें ताकि आपको कहीं चोट न लग जाए, नुकसान का भी डर।

सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर आपकी धाक, छाप बनी रहेगी।

तुला : संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी तथा आपकी किसी पारिवारिक समस्या के समाधान के लिए उसका रोल इंस्ट्रूमैंटल रह सकता है।

कन्या : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए न तो उन्हें दुर्बल समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें।

वृश्चिक: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती है, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

धनु : बड़े लोगों का रवैया आपके लिए सुपोर्टिव, हमदर्दाना रह सकता है, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

मकर: वाहनों की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी, बेहतरी होगी।

मीन: सितारा नुकसान परेशानी देने, आपकी किसी पेमैंट को फंसाने तथा पांव फिसलाने वाला है, सावधानी रखें।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights