मेष : डरे-डरे तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी काम या प्रोग्राम को उसके टार्गेट की तरफ न ले जा सकेंगे, सफर भी टाल दें।

वृष: संतान का रुख ज्यादा को-आप्रेटिव न रहेगा, संतान के साथ जुड़ी किसी भी समस्या को टैक्टफुली हैंडल करें।

मिथुन : टैम्पोरेरी तौर पर मैच्योर हो रहा प्रापर्टी का कोई काम फिर से लटक सकता है, इसलिए हल्के मन के साथ कोई यत्न न करें।

कर्क : हल्की सोच तथा नेचर वाले कामकाजी साथी आपको कुछ परेशान रख सकते हैं, क्योंकि उनका रवैया भरोसा करने योग्य दिखाई न देगा।

सिंह: कोई भी कारोबारी कोशिश हल्के मन से न करें क्योंकि सितारा ढीला है, मगर आम हालात ठीकठाक रहेंगे।

तुला : खर्चों के कारण अर्थ दशा भी कुछ तंग सी रहेगी, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर मन टैंस तथा अशांत सा रहेगा।

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग के काम को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा।

धनु : राजकीय कामों के लिए सितारा ढीला, किसी अफसर के सख्त रुख के कारण आपका कोई सरकारी काम बिगड़ सकता है।

मकर: कामकाजी भागदौड़ तो रहेगी मगर बेनतीजा सी, मन भी उचाट, मायूस सा रहने की आशा।

कुम्भ : सितारा पेट के लिए ढीला, किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करें, बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।

मीन: कामकाज की दशा संतोषजनक, कोई भी काम या कोशिश अनमने मन से न करें, वैसे स्वभाव में भी क्रोध का असर रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights