मेष : कोर्ट-कचहरी में जाने या कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोगों में लिहाजदारी बनी रहेगी।
वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद तथा सहयोग आपके किसी उलझे, रुके काम को संवारने में बड़ा हैल्पफुल हो सकता है, मान-यश की प्राप्ति।
मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्राडक्टस का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हाई मोरेल के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
सिंह: खर्चों का जोर मगर अच्छा पहलू यह है कि अधिकतर खर्च जायज कामों पर ही होगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
कन्या : सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर घरेलू मोर्चे पर टैंशन परेशानी रहेगी।
तुला : राजकीय कामों के लिए आपके यत्न तथा भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, अफसर आपके प्रति सॉफ्ट, सुपोर्टिव रुख रखेंगे, प्रभाव बना रहेगा।
वृश्चिक: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, कामकाजी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा।
धनु : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मकर: कारोबारी कामों, कारोबरी प्लानिंग के लिए सितारा अच्छा है, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।
कुम्भ : किसी पावरफुल शत्रु के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं इसलिए हर पहलू से अलर्ट रहना सही रहेगा।
मीन: आम सितारा सुदृढ़, संतान के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रह सकता है।