मेष : नापतोल कर खान-पान करना सही रहेगा, क्योंकि पेट के बिगड़ने का खतरा रहने की आशंका है, कोई भी काम जल्दबाजी में न करें।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी कोशिश न करें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की उम्मीद न होगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे से नाराज दिख सकते हैं।

मिथुन: डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण किसी भी कोशिश को आगे बढ़ाने के लिए मन राजी न होगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कर्क : समय बाधाओं/ मुश्किलों को जगाने तथा विपरीत हालात बनाए रखने  वाला है, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में जी न लगेगा।

सिंह: सितारा जमीनी- जायदादी कामों के लिए ठीक नहीं, इसलिए किसी भी काम के सिरे चढ़ने की आशा न होगी, मन भी डावांडोल सा रहेगा। 

कन्या : बेशक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी तो भी आप को किसी भी काम में कामयाबी न मिलेगी, मानसिक परेशानी रहेगी।

तुला: कारोबारी काम निपटाते या लेन-देन करते समय ध्यान रखें कि आप की कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आपकी कोई कोशिश या भागदौड़ कोई नतीजा न देगी।

धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ तंगी रखने वाला, कोई भी काम लापरवाही के साथ न करें क्योंकि ग्रह नुकसान वाला है।

मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ने वाला, मान-यश की प्राप्ति।

कुम्भ :  किसी अफसर या किसी बड़े व्यक्ति के नाराजगी वाले रुख के कारण आप का कोई बनता सरकारी काम उलझ सकता है।

मीन: सितारा बाधाओं/ मुश्किलों वाला इसलिए कोई भी कोशिश अनमने मन के साथ न करनी  सही रहेगी, धार्मिक कामों में ध्यान न लगेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights