मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज या उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति होगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
मिथुन: यत्न करने पर आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, जनरल तौर पर आप दूसरों पर इफैक्टिव बने रहेंगे।
कर्क : सितारा सेहत में गड़बड़ी रखने वाला, इसलिए परहेज के साथ खान-पान करना सही रहेगा, वैसे अर्थदशा ठीक रहेगी।
सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कन्या : विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए क्योंकि वे मौका मिलने पर कभी भी आपका लिहाज न करेंगे।
तुला: किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
वृश्चिक: किसी बड़े व्यक्ति के समक्ष जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
धनु : कामकाजी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, आप हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।
मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, जनरल तौर पर भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर होगी।
मीन: कमजोर सितारा है इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम एहतियात से फाइनल करें।