मेष : डरे-डरे तथा बुझे-बुझे मन के कारण किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी न होगा, सफर भी नुकसान- परेशानी वाला रह सकता है।

वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने में तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी न लगेगा, सफर भी टाल दें।

मिथुन: किसी जायदादी काम को उसके टार्गेट की तरफ ले जाने की राह में कोई न कोई बाधा-मुश्किल उभरती रह सकती है, इसलिए पूरा जोर लगाना सही रहेगा।

कर्क : बेशक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता तो रहेगी तो भी घटिया सोच तथा नेचर वाले लोग आपको परेशान अपसैट रख सकते हैं।

सिंह: कामकाजी कोशिशें, कामकाजी भागदौड़, कामकाजी टूरिंग उम्मीद के अनुसार रिजल्ट न देगी, इसलिए मन दुखी सा रह सकता है।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना जरूरी होगा।

तुला : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, नुकसान का भी डर रहेगा।

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला है, आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में भी कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।

धनु : ध्यान रखें कि किसी अफसर के सख्त रुख के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उलझ-लटक जाए, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

मकर: समय बाधाओं, रुकावटों वाला, इसलिए जो भी कोशिश करें, पूरा जोर लगा कर करें, वैसे पांव के फिसलने का भी डर रहेगा।

कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर पेट का ध्यान रखें मर्यादित खान-पान करना ठीक रहेगा।

 मीन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों में कामयाबी मिलेगी, मन भी सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, मगर दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे से नाराज-नाराज दिख सकते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights