मेष : सितारा सुबह तक कमजोर, मन भी टैंस, अशांत सा रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी, बेहतरी होगी।
वृष: आम सितारा कमजोर, सेहत के प्रति लापरवाह न रहना सही रहेगा, लिखत-पढ़त तथा लेन-देन के काम सावधान रह कर करने ठीक रहेंगे।
मिथुन: सुबह तक समय टैंशन, परेशानी वाला, मगर बाद में कामकाजी तौर पर दशा बेहतर रहेगी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी।
कर्क : दुश्मनों की शरारतों-हरकतों पर नजर रखनी जरूरी क्योंकि वे कभी भी नुकसान पहुंचाने का मौका हाथ से न जाने देंगे।
सिंह: सुबह तक सितारा मन को डिस्टर्ब रखने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।
कन्या : सुबह तक समय कामकाजी यत्नों के लिए ढीला मगर बाद में अदालती कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।
तुला : सुबह तक अर्थ दशा पतली रहेगी, मगर बाद में मित्र, सज्जन-साथी सहयोग करेंगे तथा वे आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
धनु : कारोबारी दशा बेहतर, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
मकर: ध्यान रखें कि उलझनों-मुश्किलों के कारण आपकी समस्त प्लानिंग न उखड़-बिगड़ जाए, नुकसान का डर।
कुम्भ : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी, आम हालात भी नार्मल से बने रहेंगे।
मीन: सुबह तक मन डिस्टर्ब तथा अशांत सा रहेगा, मगर बाद में सरकारी, गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।