मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
राजकीय कामों केलिए सितारा सुदृढ़, आपकी पैठ, बोलबाला बना रहेगा, शत्रु चाह कर भी आपका कुछ बिगाड़ न सकेंगे, तेज प्रभाव बढ़ेगा।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
संतान के तालमेल सहयोग के कारण जहां आपकी कोई मुश्किल हल हो सकती है,वहां आपकी पैठ, छाप, दबदबा भी बढ़ेगा।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा बेहतर, मित्र, कामकाजी साथी-सहयोगी आपकी बात ध्यान से सुनेंगे तथा आपके किसी भी प्रस्ताव की अनदेखी न कर सकेंगे।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सतारा धन लाभ देने, अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, किसी रुके पड़े कामकाजी प्रोग्राम के लिए यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलेगा।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
टिंचिंग, कोचिंग, कंसल्टैंसी, स्टेशनरी, ब्यूटीफिकेशन के काम-धंधा वाले लोगों को अपनी कामकाजी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
आमतौर पर स्ट्रांग सितारा आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा। स्कीमें-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला, खानपान में लापरवाही न करनी चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट-कंसिडरेट रहेंगे।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
किसी प्रबल शत्रु के कारण आपकी परेशानियां, पेचीदगियां बढ़ सकती हैं, इसलिए पूरी तरह से एक्टिव तथा अलर्ट रहना होगा।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
व्यापार तथा कामकाजी दशा बेहतर, मन तथा मूड पर जिंदादिली, स्वच्छंदता हावी रहेगी, हाई मोरेल के कारण हर काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी रहेगा।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
आम सितारा जमीनी-अदालती कामों को संवारने, बेहतर बनाने वाला, बड़े लोगों में आपकी लिहाजदारी बढ़ेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
खर्चों-जायज तथा फिजूल खर्चों का जोर रहेगा, किसी के नीचे न तो अपनी कोई पेमैंट फंसने दें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।