मेष : किसी सरकारी काम के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, अफसर भी आपकी बात लिहाज तथा ध्यान से सुनेंगे।
वृष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, स्कीमें प्रोग्राम भी सिरे चढ़ेंगे, आम तौर पर हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
मिथुन: सेहत के मामले में अटैंटिव रहना जरूरी, खान-पान में उन चीजों को यूज न करना चाहिए जो तबीयत को सूट न करती हों।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, घरेलू मोर्चा पर भी तालमेल बढ़ेगा।
सिंह: दुश्मनों को कमजोर समझने तथा उनकी अनदेखी करने की भूल किसी समय महंगी पड़ सकती है, इसलिए उनसे सावधानी बरतें।
कन्या : आम सितारा मजबूत जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, संतान साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
तुला : प्रॉपर्टी के कामों में कामयाबी, शत्रु आपके सम्मुख ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा, अर्थ दशा ठीक।
वृश्चिक: यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर, स्टील शटरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, मगर मन अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा।
कुम्भ : समय उलझनों, मुश्किलों, पेचीदगियों वाला होगा, इसलिए आपको कोई भी नई कोशिश शुरू न करनी चाहिए।
मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग टूरिंग के लिए समय अच्छा, इज्जत-मान की प्राप्ति।