सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन के इस्तेमाल और दिए गए दान को लेकर गड़बड़ी की जांच ईडी को सौंप दी गई है। इसके बाद जांच एजेंसी के निशाने पर इससे जुड़े लोग आ गए हैं। उनसे जल्द ही पूछताछ हो सकती है।
आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन के इस्तेमाल और जौहर ट्रस्ट को दिए गए दान को लेकर गड़बड़ी के आरोपों की जांच ईडी को सौंपी गई है। इसके बाद अब ईडी के निशाने पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से लेकर दानदाता तक आ गए हैं। उनके कभी भी पूछताछ की जा सकती है। ईडी जांच के आदेश के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत दानदाताओं को होगी। सपा सरकार में तत्कालीन मंत्री आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया था।
भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने जौहर ट्रस्ट और जौहर यूनिवर्सिटी में हुई अनियमितताओं की शासन से शिकायत की। जिसके बाद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती चली गईं। आयकर विभाग के छापों के बाद जौहर ट्रस्ट और जौहर यूनिवर्सिटी में लेनदेन की जांच व यूनिवर्सिटी में सरकारी धन का इस्तेमाल करने के आरोपों की जांच ईडी से कराई जाएगी।
आजम खान पर लगातार हो रही कार्रवाई के बीच अब प्रशासन की नजर सपा कार्यालय और आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल पर टिक गई है। डीएम की ओर से इन्हें खाली कराने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। इसमें सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल की जमीन को शिक्षा विभाग का बताया गया है। शासन से अनुमति मिलने पर प्रशासन इसे खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर सकता है।