दीपावली की देर शाम गोंडा जिले के आवास विकास कॉलोनी के पास दर्दनाक हादसा हो गया। लोगों के मुताबिक स्कूटी की डिग्गी में पटाखा लेकर दो युवक जा रहे थे। अचानक आवास विकास कॉलोनी के पास स्कूटी में विस्फोट हो गया। स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए हैं। एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
गोंडा जिले के नगर कोतवाली गरीबी पुरवा के रहने वाले सनी और ओम एक स्कूटी पर सवार होकर घर से बाजार पटाखा खरीदने गए थे। बाजार से पटाखा खरीद कर वह वापस अपने घर जा रहे थे। पटाखा डिग्गी में रखा था। अचानक विस्फोट होने से स्कूटी आग का गोला बन गई। विस्फोट के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर एक मरीज को बर्नवार्ड में भर्ती कर लिया गया है। जबकि दूसरे घायल की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। विस्फोट इतना तेज था कि कॉलोनी के रहने वाले लोग घरों से बाहर निकाल कर देखने लगे देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई। विस्फोट कैसे हुआ फिलहाल इसकी जानकारी तो नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि स्कूटी की डिग्गी में रखें पटाखा आपस में टकराने से विस्फोट हो गया। मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।