आज एनडीए की बैठक से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक-अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने हुंकार भरते हुए कहा है कि देश की राजनीति में अब लड़ाई जैसा कुछ नहीं है। अगर आप यूपी को देखें, तो 80 सीटें हैं – विपक्ष कहां जीतेगा?
विपक्ष का यूपी में कोई अस्तित्व ही नहीं है। यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव में केवल एनडीए ही दिखाई देगी।
उन्होंने कहा कि, यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जिनमें एनडीए 80 की 80 सीटें जीतकर सर्वोच्च स्थान पर रहेगी।
ओमप्रकाश राजभर ने यहां तक कहा कि अब चुनाव केवल एक औपचारिकता मात्र ही रह गया है।
उन्होंने कहा कि अब विपक्ष जितना चाहे उतना शोर मचा ले, इससे विपक्ष का कोई उद्देश्य पूरा नहीं होने वाला है।
राजभर ने कहा कि अब हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन है और बहुत मजबूत है।