मेरठ में दिल्ली रोड स्थित शाही ईदगाह में जिलाधिकारी ने ईद की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-उल-अजहा प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति इस त्योहार को भी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाएं।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि कुर्बानी घर के अंदर ही करें, सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर न करें तथा अवशेष को इधर-उधर न फेंके। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को भी आदेश दिया कि ईद के त्योहार पर सफाई का विशेष ध्यान रखें। सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं व कहीं भी गंदगी नजर आए तो उसको तुरंत साफ कराने का आदेश दें।
बैठक में पहुंचे शहर काजी ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि सभी अपने बच्चों को समझाएं, ताकि किसी प्रकार का दंगा ना हो सके। लोगों से अराजक तत्वों से दूर रहने की अपील की जाए। एसएसपी ने कहा कि त्योहार को देखते हुए फोर्स की तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर बनी रहेगी। साथ ही ड्रोन सहित सर्विलांस की टीम भी नजर बनाकर रखेगी।